कानपुर: कानपुर की बर्रा पुलिस ने ओलेक्स साइड पर एकाउंट बना कर गाड़ियों की खरीद फरोख्त कर ठगी करने वाले जालसाज को पुलिस ने किया गिरफ्तार।पकड़े गए शातिर के पास से दो बस,स्कार्पियो समेत चार बड़ी गाड़िया हुई बरामद
आप को बताते चले सीता पुर निवासी प्रदीप नाम के युवक ने बर्रा थाने में अपने साथ गाड़ी खरीदने को लेकर हुई धोखा धड़ी की शिकायत पुलिस से की थी।जिसपर पुलिस जाँच कर थी थी। क्षेत्राधिकारी वी के पाण्डेय ने बताया कि मूल रूप से औरैया का रहने वाला शमी अहमद नाम के व्यक्ति के खिलाफ गाड़ी के खरीद के नाम पर धोखा धड़ी की शिकायत मिली थी।जिसने मालरोड पर बाकायदा अपना ऑफिस बना रखा था।जहाँ पुलिस ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया।वही पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया शमी अहमद ओलेक्ट के जरिये गाड़ियों की खरीद फरोख्त करता है।और लोगो को जाली कागज के माध्यम से लिखापढ़ी करा कर पैसे ऐंठने का काम करता है।जिसके पास से पुलिस ने दो बस,ट्रक और स्कार्पियो समेत चार बड़ी गाड़िया बरामद की है।वही पकड़े गए शातिर के खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में धोखाधडी और जालसाजी के साथ साथ गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है।वही अन्य कितने लोगों के साथ ठगी हुई है इसकी भी जाँच की जा रही है।