नीरज शर्मा की खबर
नगर के विभिन्न स्थानों पर प्रतिदिन जलाया जा रहा कूड़ा
विभागीय अफसर जानकारी मिलने के बाद भी नहीं कर रहे कार्रवाई
बुलंदशहर। जिले की हवा जहां जहरीली होती जा रही है। वहीं, सेटेलाइट से कूड़ा व पराली जलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। लेकिन इसके बावजूद नगर समेत जिलेभीर में विभिन्न स्थानों पर कूड़ा जलाकर वायु प्रदूषण बढ़ाया जा रहा है। वहीं, विभागीय अफसर जानकारी मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है।
जिले के किसान जहां पराली कम जलाते है, लेकिन अज्ञानता में प्रतिदिन कूड़ा जलाते रहते है। नगरपालिका व नगरपंचायत के कर्मी भी कूड़ा जलाते रहते है। शुक्रवार को नगर के स्याना बस अड्डे पर कूड़े में किसी युवक द्वारा आग लगा दी गई। जिससे काफी देर तक धुंआ उठता रहा। लेकिन किसी ने भी कूड़े में लगी आग को बुझाना उचित नहीं समझा। पालिका ईओ मनोज कुमार रस्तोगी ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है। कूड़े में आग लगाने वालों पर नजर रखी जाएगी। अगर पालिका कर्मी कूड़े में आग लगाते मिले तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।