नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर : पहासू थाना क्षेत्र में ट्रक लूट व चालक हत्याकांड में वांछित 25 हजार का इनामी अपराधी विवेक कुमार यादव उर्फ दीपू एक महेन्द्रा पिकअप गाड़ी, अवैध असलहा मय कारतूस सहित पहासू पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। शुक्रवार पहासू पुलिस की पलड़ा झाल के पास मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया। हालांकि बदमाश का एक साथ अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा, पकड़ा गया बदमाश रख लूट और चालक की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था, पुलिस ने बदमाश से मैक्स गाड़ी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
जानकारी के अनुसार 22 सितंबर को एक ट्रक लूटकर चालक का शव क्षेत्र के गांव दीघी में पेट्रोल पंप के पास बदमाशों ने फेंक दिया था, मामले में पुलिस ने अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था, उसी मामले में ट्रक चालक विवेक कुमार यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी रामपुर थाना विधूना जिला औरैया से वांछित चल रहा था, पुलिस ने बदमाश पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था।
शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बदमाश को पलड़ा झाल से शातिर अपराधी की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान शुरू कर दिया, देर रात दस बजे पुलिस ने एक मैक्स वाहन को जाते हुए देखा और रुक रुकने का इशारा किया गया, पुलिस को देख चालक ने मैक्स गाड़ी खेड़ा गांव की ओर लेकर भागने लगा, लेकिन पहले से सतर्क पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया, बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सफलतापूर्वक बदमाश विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए भागने में कामयाब रहा, पुलिस ने मैक्स वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए, तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।