गगन बंसल की खबर
जहांगीराबाद : क्षेत्र स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल्स लि. में बुधवार को विधि विधान द्वारा हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिल के बॉयलरों में भी अग्नि प्रज्वल्लित की गई। मिल के प्रधान प्रबन्धक वीरेन्द्र सिंह ने मिल के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर मिल परिसर में आयोजित पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। मिल के प्रधान प्रबन्धक वीरेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि मिल की ऑफ सीजन की मरम्मत एवं रख-रखाव से सम्बन्धित समस्त कार्य लगभग पूर्ण कर लिये गये हैं।
शेष कार्य व मिल के समस्त ट्रायल्स 30 अक्तूबर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे। मिल के पेराई सत्र 2020-21 को शासन की मंशा के अनुरूप माह नवम्बर 2020 के प्रथम सप्ताह में प्रारम्भ कर दिया जायेगा। सिंह ने यह भी बताया मिल में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के सहयोग से मिल में ऑफ सीजन के दौरान मरम्मत से सम्बन्धित समस्त कार्य सम्पादित किये गये हैं तथा मिल की मरम्मत से सम्बन्धित समस्त कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुये आशा व्यक्त कि पेराई सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी कमी नहीं आयेगी। साथ ही उनका पूर्ण प्रयास रहेगा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत प्राप्ति हो सके। अन्त में प्रधान प्रबन्धक ने सभी गन्ना किसानों से साफ-सुथरा व अंगोला रहित ताजा गन्ना आपूर्ति करने की अपील की।