नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर में हथियारबंद बदमाशों का कहर, हथियारबंद बदमाशों ने चाकू और तमंचों के बल पर तीन घरों को बंधक बनाकर डाली लाखों की डकैती 112 न० भी नहीं आया काम बुलंदशहर के कोतवाली स्याना क्षेत्र का है जहां करीब आधा दर्जन बदमाशों ने तीन घरों के लोगों को चाकू और तमंचे के बल पर बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती डाल कर मौके से फरार हो गए, इतना नहीं बदमाशों ने 3 परिवारों को अलग-अलग चाकू और तमंचे के बल पर घर में बंद कर के सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूट ली।
अफसोस की बात तो यह है 112 नंबर भी मुसीबत में परिवार के काम नहीं आया, परिवार के लोग 112 नंबर पर कॉल करते रहे लेकिन 112 नंबर भी नहीं बचा सका, बेखौफ बदमाश परिवार के लोगों को इस कदर डरा कर गए हैं एक परिवार की महिला मानसिक रूप से संतुलन नहीं बना पा रही है। बदमाश किसी को भी बताने पर 15 दिन या एक महीने में वापस आने की धमकी देकर गए हैं, अगर किसी को भी डकैती के बारे में बताया तो वह गोली मार देंगे, तीनों परिवार के लोगों ने किसी तरह कोतवाली में पहुंचकर अपनी पीड़ा सुनाई, तीन परिवारों के घर में एक साथ डकैती डालने की खबर सुनते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, अब पुलिस मामले की जांच कर रही है स्याना कोतवाली के दंदपुरी कॉलोनी में देर रात का मामला।