नीरज शर्मा की खबर
औरंगाबाद: क्षेत्र के गांव सुरजावली में श्रद्धालुओं द्वारा दिल्ली से लाई गई अखंड ज्योति की शोभायात्रा शनिवार को डीजे के साथ निकाली जा रही थी। इस दौरान ही डीजे का कालम गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई और दो बच्चे घायल हो गये। पुलिस ने घटना की जानकारी से साफ इंकार किया है।
गांव सुरजावली में पहले नवरात्र के अवसर पर शनिवार को डीजे के साथ अखंड ज्योति की शोभायात्रा निकालने के दौरान अचानक डीजे का एक काॅलम बच्चों के ऊपर आ गिरा। जिसमें खुशी पुत्री सुनील 10 वर्षीय की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और कंछिद के पुत्र भोला 7 वर्ष, दीपू 6 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। बच्ची की मौत होने जाने के बाद श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। बाद में श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति को मंदिर में स्थापित कर दिया। घायल बच्चों को उपचार के लिये निजी चिकित्सक के पास भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि घायल दोनों बच्चों का प्राथमिक उपचार करने के बाद घर भेज दिया गया है। उधर परिजनों ने मृतक बच्ची के शव को बिना पुलिस को सूचना दिये ही दफना दिया है। मामले में इंस्पेक्टर औरंगाबाद रामसेन सिंह से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि बच्ची की मौत होने का मामला मेरी संज्ञान में नहीं है।