रिंकू लोधी की खबर
औरंगाबाद: नगर और आस पास ग्रामीण क्षेत्र के मंदिरों में शनिवार को पहले नवरात्र पर मंदिरों में पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। नगर के प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर परिर में स्थित मां दुर्गा के मंदिर को रंगबिरंगी लाइटों से सजया गया है। पहले नवरात्र को मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। इसके अलावा मोहल्ला अजीजाबाद चामुंडा मंदिर, सदर बाजार शिव मंदिर, बुलंदशहर बस स्टैंड निकट चामुंडा मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। उधर ग्रामीण क्षेत्र के गांव इस्माइला, लखावटी, पवसरा, अगौता, निमचाना, रैना, भैंसरौली, चरौरा मुस्तफाबाद आदि गांवों के मंदिरों में भी पूजा अर्चना की गई।