Home Breaking News कैसे रूकेगा संक्रमण उमडा आस्था का सैलाब
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कैसे रूकेगा संक्रमण उमडा आस्था का सैलाब

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

खुरजा/ बुलंदशहर: देश में कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर जहां पुलिस मास्क न पहनने पर लोगो को कानून का पाठ पढाने के साथ चालान कर जुर्माना वसूल रही है। कई स्थानो पर आस्था का सैलाब रोकने को मंदिर बंद कराये हुए हैं वही थाना अरनिया क्षेत्र मे जीटी रोड पर ग्राम दशहरा खेरली के चामड मंदिर पर पुलिस की मौजूदगी में आस्था का उमडा सैलाब को रोकने में पुलिस विफल साबित हो रही है। हजारो श्रद्धालु नवरात्र मे उक्त मंदिर पर जुट पूजा अर्चना कर मनौतिया मान रहे हैं उनके मुंह पर न तो मास्क लगा है और न ही सोशल डिसटेंसिंग का ही पालन हो रहा है। डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को किए जा रहे प्रयास को पलीता लग रहा है। जिनके कांधो पर कानून के पालन की जिम्मेदारी है वह भी बिना मास्क के दिख रहे हैं आखिर कैसे थमेगा कोरोना संक्रमण।

See also  विदेश भागने की तैयारी में कंपनी की महिला निदेशक IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...