नीरज शर्मा की खबर
खुरजा/ बुलंदशहर: देश में कोरोना संक्रमण के चलते एक ओर जहां पुलिस मास्क न पहनने पर लोगो को कानून का पाठ पढाने के साथ चालान कर जुर्माना वसूल रही है। कई स्थानो पर आस्था का सैलाब रोकने को मंदिर बंद कराये हुए हैं वही थाना अरनिया क्षेत्र मे जीटी रोड पर ग्राम दशहरा खेरली के चामड मंदिर पर पुलिस की मौजूदगी में आस्था का उमडा सैलाब को रोकने में पुलिस विफल साबित हो रही है। हजारो श्रद्धालु नवरात्र मे उक्त मंदिर पर जुट पूजा अर्चना कर मनौतिया मान रहे हैं उनके मुंह पर न तो मास्क लगा है और न ही सोशल डिसटेंसिंग का ही पालन हो रहा है। डीएम रविंद्र कुमार व एसएसपी संतोष कुमार सिंह द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम को किए जा रहे प्रयास को पलीता लग रहा है। जिनके कांधो पर कानून के पालन की जिम्मेदारी है वह भी बिना मास्क के दिख रहे हैं आखिर कैसे थमेगा कोरोना संक्रमण।