नीरज शर्मा की खबर
बुलन्दशहर : जनपद में विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 3 नवम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किये जाने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक किये जाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में 21 अक्टूबर बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव काजमपुर देवली में 3 नवम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक मतदाताओं द्वारा अपने मत का प्रयोग किये जाने के लिए मतदाता जागरूकता रैली का शुभारंभ जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार ने किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने रैली का नेतृत्व करते हुए गांव की गलियों में पैदल मार्च करते हुए गांव के सभी मतदाताओं से अपने मत का शत प्रतिशत प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने ग्राम प्रधान एवं गांव के वरिष्ठ नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि 3 नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान कराये जाने के लिए मतदाताओं को लिए घर-घर जाकर जागरूक करें। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत भी गांव में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जाने तथा घर-घर जाकर मतदान के लिए जागरूक करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, डीआईओएस आर0के0 तिवारी उपस्थित रहे।