Home Breaking News मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगी तीन टीम, स्वास्थ्य अफसरों ने हेलीपैड से लेकर मंच तक लगाई टीम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहेंगी तीन टीम, स्वास्थ्य अफसरों ने हेलीपैड से लेकर मंच तक लगाई टीम

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी सभा के दौरान जनपद आगमन पर तीन स्वास्थ्य टीम तैनात की गई है। स्वास्थ्य अफसरों के हेलीपैड से लेकर मंच तक टीमों को लगाया है। दो टीम जहां मौके पर तैनात रहेगी। वहीं, एक टीम को रिजर्व रखा गया है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजीव प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। स्वास्थ्य के लिए तीन टीम तैनात की गई है। प्रत्येक टीम में दो चिकित्सक, एक फार्मासिस्ट, एक एलटी, एक वार्डब्याय या नर्स रखे गए है। एक टीम हेलीपैड पर तैनात रहेगी, तो एक टीम जनसभा स्थल पर तैनात रहेगी। तीसरी टीम हेलीपैड वाली टीम के संपर्क में रहेगी। जिससे आवश्यकता पडऩे पर संपर्क किया जा सके। बताया कि सभी को समय से निर्धारित स्थान पर पहुंचने के निर्देश दे दिए गए हैं।

See also  मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजन में एक ही छत के नीचे हुए निकाह और विवाह
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...