Home उत्तरप्रदेश दिवाली पर जगमग आएंगी बुलंदशहर की सड़कें, पालिका द्वारा खंभों पर लगाई जा रही एलईडी लाइट
उत्तरप्रदेशराज्‍य

दिवाली पर जगमग आएंगी बुलंदशहर की सड़कें, पालिका द्वारा खंभों पर लगाई जा रही एलईडी लाइट

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। दिवाली पर शहर दूधिया रोशनी में नहाता नजर आएगा। शहर को जगमग करने के लिए पालिका द्वारा १२ हजार एलईडी लाइटें लगाई जाएगी। पालिका अफसरों के अनुसार अब तक ९७०० एलईडी लाइट लगाई जा चुकी है। शेष एलईडी लाइटों को भी जल्द लगवा दिया जाएगा।

दिवाली रोशनी का त्योहार है। इस दौरान हिंदू धर्म के लोग घरों को जगमग करने के लिए झालर आदि लगाते है। जिससे घर रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग नजर आए। वहीं, इस बार पालिका द्वारा भी शहर को दूधिया रोशनी से जगमग करने को लेकर कार्य किया जा रहा है। पालिका अफसरों के अनुसार शासन द्वारा सोडियम लाइटों को हटाने के निर्देश देने पर शहर के खंभों पर लगी सोडियम लाइटों को उतारने में टीम जुटी हुई है और उनके स्थान पर एलईडी लाइट लगा रही है। बताया कि सोडियम लाइटें महंगी और इनसे अत्याधिक बिजली की खपत होती थी। इनके स्थान पर एलईडी लाइटों को लगाया जाएगा। इसके लिए पालिका द्वारा लाइट लगवाने वाले स्थानों की सूची तैयार की गई। सूची के तहत शहर में करीब १२ हजार लाइटें लगाई जानी थी। जिसमें अब तक ९७०० लाइटें लगाई जा चुकी हैं। शेष स्थानों पर लाइटों को लगाने का कार्य दिवाली से पूर्व कर दिया जाएगा। पालिका चेयरमैन मनोज गर्ग ने बताया कि इस बार दिवाली पर शहर को जगमग करने के लिए एलईडी लाइट लगाए जा रही है। जो पूर्व में खरीदी गई लाइटों के अपेक्षा बेहद कम दाम में गुणवत्ता परक लाइटें हैं।

See also  सुंदरकांड पर सपा प्रत्याशी अमिताभ वाजपेयी के विवादित बोल- मेरी पत्नी सुंदर और मैं करता हूं कांड
Share
Related Articles
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...