Home Breaking News 27 ओर 28 को पड़ेंगे डाक मत पत्र
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

27 ओर 28 को पड़ेंगे डाक मत पत्र

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलन्दशहर विधानसभा उप निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान कराये जाने के उद्देश्य से मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अन्तर्गत 80 वर्ष की आयु के बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांगजनों तथा कोरोना संधिग्ध ऐवम प्रभावित व्यक्तियों को जिन्होंने अपना आवेदन निर्धारित समय सीमा में प्रपत्र १२घ मेंकर दिया है । मतदाताओं को घर-घर जाकर मत पत्र से मतदान कराये जाने के लिए मतदान अधिकारियों को आज जिला पंचायत के सभागार में मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में घर-घर जाकर बुजुर्ग, दिव्यांग एवं कोरोना संदिग्ध मतदाताओं को मत पत्र से मतदान कराये जाने संबंधी आवश्यक प्रपत्रों के संबंध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया जिससे मत पत्र द्वारा मतदान कराये जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने टीम के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि दिनांक 27 एवं 28 अक्टूबर को बुलन्दशहर विधानसभा क्षेत्र में चिन्हित 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग मतदाता एवं कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों का घर-घर जाकर डाक मत पत्र से मतदान कराया जाना है।

अतः डाक मत पत्र से संबंधित निर्वाचन सामग्री को दिनांक 26 अक्टूबर को तहसील सदर से प्राप्त करते हुए सौपें गये दायित्व को पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि आवंटित बूथों पर जाने से पूर्व संबंधित बीएलओ से सम्पर्क स्थापित करते हुए बूथ के अन्तर्गत ऐसे मतदाताओं का सूचित कराया जाये जिससे डाक मत पत्र से मतदान के लिए घर जाने पर वह उपलब्ध हो सके। साथ ही आवंटित बूथों के अन्तर्गत डाक मत पत्र से मतदान कराये जाने के लिए शत प्रतिशत रूप से मतदान कराने तथा मत पत्र से मतदान कराते समय वीडियोग्राफी भी करायी जाये। उन्होंने कहा कि मत पत्र से शत प्रतिशत मतदान कराने वाली टीम का मनोबल बढ़ाये जाने के लिए सम्मानित भी किया जायेगा जिससे अन्य लोगों का भी मनोबल बढ़े। इस अवसर पर सीडीओ अभिषेक पाण्डेय, पीडी सर्वेश चन्द्र व प्राचार्य बी ऐल मौर्य उपस्थित रहे।

See also  अंजुमन इंतजामिया व सुुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की काशी विश्‍वनाथ मंदिर को लेकर याचिका पर सुनवाई टली
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...