Home Breaking News 6 नवंबर को आठवें दौर की कोर कमांडर स्तर की भारत-चीन के बीच वार्ता की संभावना
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

6 नवंबर को आठवें दौर की कोर कमांडर स्तर की भारत-चीन के बीच वार्ता की संभावना

Share
Share

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता छह नवंबर हो सकती है। इससे पहले सातवें दौर की सैन्य वार्ता 12 अक्टूबर को हुई थी जिसमें पूर्वी लद्दाख में टकराव के बिंदुओं से सैनिकों के पीछे हटने को लेकर कोई नतीजा नहीं निकला था। एक सूत्र ने मंगलवार को बताया, ‘आठवें दौर की सैन्य वार्ता इसी हफ्ते हो सकती है।’ दोनों पक्षों के बीच इस साल मई में गतिरोध के हालात बने जो अब तक जारी हैं। सीमा पर तनाव घटाने और चीनी सैन्यबलों की वापसी को लेकर अब तक कोई प्रगति नहीं हुई है।

आठवें दौर की सैन्य वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुआई लेफ्टिनेंट जनरल पीजी के मेनन करेंगे जो हाल में लेह की 14वीं कोर के कमांडर बनाए गए हैं। पिछले दौर की बातचीत के बाद दोनों देशों की सेनाओं की ओर से जारी किए गए संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा गया था कि दोनों पक्ष सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों से संवाद कायम रखने पर सहमत हुए हैं ताकि गतिरोध को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द कोई साझा स्वीकार्य समाधान निकाला जा सके।

See also  यमुना एक्सप्रेसवे औधोगिक विकास प्राधिकरण की 84वीं बोर्ड बैठक संपन्न
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...