Home Breaking News विद्युत कर्मियों ने विभागीय जांच से पूर्व आरोप पत्र देने पर किया विरोध
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

विद्युत कर्मियों ने विभागीय जांच से पूर्व आरोप पत्र देने पर किया विरोध

Share
Share

नीरज शर्मा की खबर

बुलंदशहर। डिबाई डिवीजन में हुए गबन मामले में हाइडिल कालोनी स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर शुक्रवार को विभागीय कर्मियों ने आरोप पत्र जारी किए जाने पर धरना प्रदर्शन कर रोष जताया। विद्युत कर्मियों ने बिभागीय जांच से पूर्व आरोप पत्र जारी न करने की मांग की है। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में डिबाई डिवीजन में हुए गबन के मामले में विद्युत कर्मियों द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया।

कामरेड सुरेंद्र सिंह ने बताया कि डिबाई डिवीजन में हुए 56 लाख गबन के मामले में मुकदमा दर्ज होने बाद अफसर विभागीय जांच पूर्ण होने से पूर्व ही कर्मियों को आरोप पत्र देने की तैयारी कर रहे हैं। जबकि विभाग द्वारा अभी तक मामले में विभागीय जांच में शुरू नहीं की गई है। आरोप पत्र जारी कर विभाग कर्मियों के अधिकारों का हनन कर रहा है। धरना प्रदर्शन कर अफसरों ने आरोप प़ जारी न करने की मांग करते हुए विभागीय जांच कराने की मांग की। बताया कि मांग नहीं मानी गई तो रविवार को कैश काउंटर बंद रख कर्मी धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान ज्योति भास्कर, बलवीर सिंह, राजू सक्सेना, हरजीत सिंह, कृष्णा, अजय कुमार और कुलदीप शर्मा समेत अन्य कर्मी मौजूद रहे।

See also  IPL 2021 के बचे हुए मैचों की तारीखों के ऐलान से पहले BCCI के सामने होंगी ये चार बड़ी चुनौतियां
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...