नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर। जिले में 28 लोगों की शुक्रवार को कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। साथ ही 28 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में अब कुल केस 4683 हो गए हैं, जिसमें 4278 लोग डिस्चार्ज हो चुके है और 76 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि, 329 का उपचार चल रहा हैं।
एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि नगर के देवीपुरा प्रथम में तीन, देवीपुरा द्वितीय में एक, साठा रोड पर एक, डीएम रोड पर एक और पन्नीनगर निवासी एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। साथ ही खुर्जा में दा, सिकंदराबाद में चार, बीबीनगर में एक स्वास्थ्य कर्मी समेत दो, डिबाई, नरौरा, अनूपशहर, दानपुर और अरनियां क्षेत्र में एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।