बॉलीवुड एक्ट्रेस और डांसर गौहर ख़ान बिग बॉस 14 में बतौर सीनियर्स नज़र आ चुकी हैं। उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच तीखी बहस भी देखी जा चुकी है।

इन सब चर्चाओं के बीच ख़बर यह भी है कि गौहर ख़ान जल्द ही शादी के बंधने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिसंबर में जैद दरबार के साथ गौहर ख़ान शादी करने वाली हैं।

कुछ समय पहले यह बता सामने आई थी कि जैद दरबार और गौहर ख़ान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

कुछ वक्त पहले जैद दरबार के पिता इस्माइल दरबार ने इस बात की पुष्टि भी की थी। उन्होंने कन्फर्म किया था कि उनका बेटा गौहर ख़ान को डेट कर रहा है।

इस्माइल दरबार ने भी दोनों के रिश्ते को दी थी स्वीकृतिl उन्होंने कहा था कि अगर दोनों शादी का फैसला लेते हैं, तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

‘बिग बॉस 7’ विनर और एक्ट्रेस गौहर खान ने फैंस को एक बड़ी खुशखबरी दी है। गौहर ने अपने 8 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ सगाई कर ली है।

गौहर लंबे समय से जैद के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं।

गौहर अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी और ज़ैद की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
दोनों ने हाल ही में एक फोटो शेयर कर फैंस को बताया है कि उनकी सगाई हो गई है।