नीरज शर्मा की खबर
बुलंदशहर 15 नवंबर को चाइल्ड लाइन 1098 बुलंदशहर ने “चाइल्ड लाइन से दोस्ती” अभियान के तहत चलाया हस्ताक्षर अभियान बच्चो ने पुलिस अधिकारियों की कलाई पर बाँन्धे रक्षा सूत्र , कोतवाली नगर बुलंदशहर मैं चाइल्ड लाइन से दोस्ती बैनर पर पुलिसकर्मियों के हस्ताक्षर करवा कर सहयोग करने की अपील की कोतवाली नगर पुलिस से चाइल्ड लाइन टीम ने समर्थन मांगा और पुलिस ने भी चाइल्ड लाइन 1098 टीम बुलंदशहर को हर संभव मदद का भरोसा दिया। चाइल्ड लाइन 1098 बुलंदशहर के जिला समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विभागों को जागरुक कर समन्वय स्थापित किया जाएगा। इस मौके पर चाइल्ड लाइन 1098 बुलंदशहर के टीम सदस्य बॉबी कुमार ,कमल सैनी, केशव शर्मा और कु0 गुलिस्ता , एस0एस0आई0 शत्रुघ्न, एस0आई0 तफसील अहमद , एस0आई0 विनोद , खुर्जा गेट चौकी, बुलंदशहर,नाज़िम , मनोज ,समय सिंह,विनय आदि उपस्थित रहे।