नीरज शर्मा की रिपोर्ट
जहाँगीराबाद : नगर के बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में विधायक संजय शर्मा ने शिक्षकों से सम्पर्क कर मेरठ -सहारनपुर निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद चुनाव हेतु पहुँचकर शिक्षक प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा व स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल के पक्ष में वोट करने की अपील की। मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित एक मीटिंग में विधायक संजय शर्मा ने सभी शिक्षकों को सम्बोधित किया और उनसे भाजपा के पक्ष में वोट मांगे।
आगामी 1 दिसम्बर को होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर विधायक संजय शर्मा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पार्टी आलाकमान द्वारा सौंपी गई है। पार्टी से मिले निर्देशों के अनुसार ही विधायक लगातार जनसम्पर्क में लगे हुए हैं। मंगलवार को भी विधायक ने बीके सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में शिक्षकों से सम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षक ही एक उत्तम समाज का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाते हैं। समाज को सही दिशा देने का भार भी शिक्षकों के कांधों पर ही होता है। विधायक ने सभी शिक्षकों से भाजपा से जुड़ते हुए भाजपा के शिक्षक प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा व स्नातक प्रत्याशी दिनेश गोयल के पक्ष में वोट देने का आह्वान भी किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक एड. सुरेंद्र अग्रवाल, प्रधानाचार्य सीपी अग्रवाल, बीके स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ रीता शर्मा, संचालक नरेंद्र शर्मा, रवि गर्ग, मुकेश पवार, नरेंद्र गुप्ता, चौ. सुरेंद्र सिंह, मोहित वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, विकास दीक्षित, सुधांशु भारद्वाज, प्रेम सिंह, डॉ सन्तोष गुप्ता, रामपाल सिंह लोधी, मनोज शास्त्री, पालिकाध्यक्ष डॉ सूरजभान माहुर, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णकांत वार्ष्णेय, सुदेश भारद्वाज, जीतू सैनी, ज्ञानेश लोधी आदि मौजूद रहे।