नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। भारतीय संविदान दिवस पर जिला क्रीड़ाधिकारी ने खिलाडिय़ों को संविधान के मूल कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई। सभी ने देश की संप्रभुता अखंडता की रक्षा करने की भी शपथ ली। वहीं, यमुनापुरम स्टेडियम में संविधान दिवस पर गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
देश भर में बृहस्पतिवार को संविधान दिवस मनाया गया। क्रीड़ाधिकारी नवीन कुमार त्यागी ने यमुनापुरम स्टेडियम में खिलाडिय़ों को सामुहिक रूप से भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इससे पूर्व स्टेडियम में सीनियर सिटीजन और स्थानीय नागरिकों के कोरोना की गाइड लाइन का पालन करते हुए गोष्ठी आयोजित की। जिसमें संविधान के मौलिक, कर्तव्य और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव आंबेडकर व सरदार बल्लभ भाई पटेल आदि के आदर्शों की जानकारी देते हुए जीवन में अपनाने की अपील की। शपथ ग्रहण के दौरान उपक्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, सभासद पति सुखदेव शर्मा, सभासद योगेंद्र चौधरी, पूर्व अंशकालिक एथलेटिक्स प्रशिक्षक अनिल कुमार, पूर्व अंशकालिक बास्केटबाल प्रशिक्षक मनीश कुमार और जीवन रक्षक संदीप कुमार समेत अन्य खिलाड़ी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।