गगन बंसल रिपोर्ट
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञों ने दिया परामर्श
समाजसेवी सोनू पाठक व यशोदा अस्पताल के सहयोग से आयोजित हुआ था कैम्प
जहांगीराबाद : रविवार को नगर में समाजसेवी सोनू पाठक व नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ करन रहेजा व डॉ(मे.ज.) सचिन दुबे ने लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया। कैम्प का आयोजन समाजसेवी सोनू पाठक के टाउन स्कूल स्थित आवास पर किया गया था।
फ़ास्ट फ़ूड और जंक फूड की शौकीन नई पीढ़ी में विभिन्न रोगों का लगना आम बात हो गई है। उल्टे सीधे खानपान व आदतों के कारण बाल अवस्था से ही भयंकर रोग की चपेट में आना अक्सर देखा जाता है। बच्चों के रोगों के सम्बंध में परामर्श देने के लिये रविवार को नगर में एक स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन व्यापारी नेता सोनू पाठक के आवास पर किया गया। इस कैम्प में गाजियाबाद के नेहरू नगर स्थित यशोदा अस्पताल के बाल एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ करन रहेजा व डॉ(मे.ज.) सचिन दुबे ने लोगों को निःशुल्क परामर्श दिया। कैम्प में यशोदा अस्पताल के चिकित्सकों ने लोगों की उनके बच्चों से जुड़ी समस्याओं को सुना और उन्हें परामर्श देते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी। इस मौके पर डॉ(मे. ज.) सचिन दुबे ने कहा कि बच्चे के लिए उसकी मां का दूध सबसे उत्तम होता है। साथ ही डॉ करन रहेजा ने भी बच्चों को जंक फूड से बचने की सलाह दी। कैम्प में लगभग 50 परिवारों ने अपने शिशुओं के स्वास्थ्य के सम्बंध में निःशुल्क परामर्श लिया। इस मौके पर बब्बू भैया, सभासद मनोज गुप्ता, रोहित पहाड़ी, गुरमीत सिंह, एड. दीपक गुप्ता, उमाकांत शर्मा आदि लोगों ने मौजूद रहकर कैम्प को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।