नीरज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश 2022 को लेकर कांग्रेस भी कमर कस चुकी है, और इसी क्रम में आज कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू आज बुलंदशहर पहुंचे, जहां उन्होंने न सिर्फ कार्यकर्ताओं से मुलाकात की बल्कि अलग-अलग गांव, तहसील और बूथ स्तर पर तक जाकर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। वैर में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में जंगलराज है और सीएम योगी इसे रामराज बताते हैं, लल्लू ने कहा कि सीएम अलग राज्यों में जाकर जमकर झूंठ बोलते हैं।
लल्लू बोले कि सरकार किसानों के लिए काले कानून लाई है जिनका कांग्रेस पुरज़ोर विरोध करती है, इस दौरान लल्लू ने किसानों को कृषि कानूनों पर कई उदाहरण देकर कानून की खामियां बताने का प्रयास भी किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए अजय लल्लू ने सीएम योगी को झूठा करार दिया और योगिराज में भृष्टाचार चरम पर बताया। अजय लल्लू ने कहा कि कांग्रेस को नेता नहीं कार्यकत्ता की ज़रूरत है और जनवरी तक प्रियंका गांधी खुद गाँव-गाँव जाकर लोगों को संबोधित करेंगी। बता दें कि अजय लल्लू के आज बुलंदशहर, सिकन्दराबाद, गुलावठी, मोहम्मदपुर कलां, वैर समेत कई अलग-अलग जगह स्वागत और नुक्कड़ सभा के कार्यक्रम लगे थे।