नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर : रामघाट थाना क्षेत्र के ग्राम जरगवां लकड़ी कारोबारी शिवकुमार शर्मा पुत्र रमेश चंद शर्मा उम्र 65 वर्ष कि गांव के पास ही आरा मशीन पर बीती रात धारदार हथियार से सर पर बार कर निर्गम हत्या कर दी l
बता दे मृतक शिवकुमार शर्मा निवासी मीरपुर थाना जवा अलीगढ़ के रहने वाले थे, लगभग 15 वर्ष पूर्व यहां आकर लकड़ी का कारोबार करते थे 11 वर्ष पूर्व रमेश यादव निवासी चिरौरी की आरा मशीन जरगवां स्थित किराए पर लेकर आरा मशीन के ही बने हाल में रहते थे, परिवार का कोई भी सदस्य मृतक के साथ नहीं रहता था, मंगलवार सुबह दूधवाला मानक चंद सुबह 6:00 बजे दूध देने आरा मशीन पर पहुंचा तो मृतक शिवकुमार आवाज देने पर नहीं उठा रजाई उठाकर देखा तो शिवकुमार शर्मा खून से लथपथ मृत पड़े हुए थे, मानक चंद ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी, सूचना लगते ही रामघाट थाना प्रभारी बच्चू सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, तथा घटना की सूचना आला अधिकारियों को दी, जिसके आधार पर बुलंदशहर से विधि विज्ञान प्रयोगशाला पुलिस विभाग से पहुंची जांच टीम ने मृतक की धारदार हथियार से हत्या होना बताया, घटना की सूचना पर पहुंचे मृतक के छोटे बेटे नारायण शर्मा ने रामघाट थाना पुलिस को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई हैं, थाना पुलिस ने मृतक के शव को बुलंदशहर पीएम के लिए भेज दिया है, रामघाट थाना प्रभारी बच्चू सिंह ने बताया कि जांच में मृतक का आज तक किसी से कोई झगड़ा फसाद नहीं हुआ उसके बावजूद भी मृतक की हत्या कर दी गई, हत्या का शीघ्र खुलासा कर हत्या आरोपियों को जेल भेजा जाएगा l