नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। जिले में मंगलवार को ३१ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। साथ ही ३३ लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में संक्रमण के अब कुल ५५४७ केस हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल ५१८५ लोग डिस्चार्ज किए जा चुके है और ८६ लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, २७६ लोगों का उपचार चल रहा है।
एसीएमओ/नोडल अधिकारी डॉ. रोहताश यादव ने बताया कि नगर क्षेत्र के आवास विकास प्रथम में आठ और आवास विकास द्वितीय, पंजाबी कालोनी, राम विहार व जसनावली निवासी एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। साथ ही सिकंदराबाद में पांच, बीबीनगर में चार, अनूपशहर में तीन, खुर्जा में दो, गुलावठी में दो और लखावटी, पहासू व ऊंचागांव क्षेत्र निवासी एक-एक व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।