Home Breaking News पालिका के कामकाज की हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने की समीक्षा
Breaking NewsUttrakhandराज्‍य

पालिका के कामकाज की हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने की समीक्षा

Share
Share

विकासनगर। हरबर्टपुर नगर पालिका अध्यक्ष ने पालिका के कामकाज की समीक्षा करते हुए पालिका की ओर से कराए जा रहे कार्यों की जानकारी की। उन्होंने पालिका में शामिल हुए नए क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं को देखते हुए परिवार रजिस्टर बनाने के काम को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर में हो रहे निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा पथ प्रकाश सुविधा के लिए सभी विद्युत पोल पर लाइट लगाने के निर्देश भी दिए।

नगर पालिका हरबर्टपुर के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने नगर निकाय की आय में वृद्धि के लिए भवन कर व यूजर चार्ज में लगे कार्मिकों को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने पालिका में शामिल हुए नए क्षेत्रों के निवासियों के परिवार रजिस्टर तैयार करने के काम को शीघ्र पूरा करने के आदेश जारी किए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत देते हुए पालिका के अवर अभियंता व सुपरवाइजर को निर्माण कार्यों के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को भी कहा।

पालिका अध्यक्ष ने नगर में ऐसे विद्युत पोल को चिन्हित करके जिन पर लाइट नहीं लगी है, उनपर लाइट लगाने व कोरोना संक्रमण की दृष्टि से नागरिकों को जागरूक करने के लिए पालिका कर्मियों से प्रयास करने की अपील भी की। समीक्षा के दौरान अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार, पवन थापा, मनोज बिष्ट, राजीव कुमार, राजेंद्र कुमार, मुरारीलाल, मंगल सिंह, दीपेंद्र कुश्वाहा, संदीप गुसाईं, शिवम, सफदर बेग, शाहना खान, निशा भट्ट, खुशबीर, सुंदर लाल, मोहम्मद आजम आदि उपस्थित रहे।

See also  बीते वित्त वर्ष के अंत तक भारत का विदेशी कर्ज 8.2 प्रतिशत बढ़कर 620.7 अरब डॉलर पर
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...