Home Breaking News उन्नाव में 15 घायल एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

उन्नाव में 15 घायल एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में

Share
Share

उन्नाव (उप्र)। उन्नाव जिले में एक घर में एलपीजी सिलेंडर में आग लगने से 8 बच्चों सहित कम से कम 15 लोग गंभीर रूप से जल गए हैं। यह घटना कोतवाली थाना में आने वाले सलेमपुर करौं गांव में शनिवार की शाम को हुई। उन्नाव के एसपी सुरेशराव ए. कुलकर्णी ने कहा, “यह घटना मनोज सोनकर के घर पर हुई। उनके यहां रसोई गैस सिलेंडर में हो रहे रिसाव के कारण आग लग गई। आग को काबू में करने के लिए कई दमकलकर्मियों की मदद ली गई। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उनमें से 2 की हालत गंभीर है। सोनकर के परिवार के सदस्यों और उन्हें बचाने गए पड़ोस के कई अन्य लोग घायल हुए हैं।”

पुलिस ने कहा कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई क्योंकि समय रहते घर के अंदर के लोगों को बचा लिया गया। पुलिस ने घायलों की पहचान मनीष, सुरेंद्र, रेखा, अगनू, सरला, आशा, सुरेश और 8 बच्चों शिवा, शुभम, शुभी, करण, सौम्या, पल्लवी, कल्पना और किशन के रूप में की है।

See also  उत्तराखंड जाएंगे 4 करोड़ कांवड़िए... चारधाम यात्रा के चलते उमड़ेगा श्रद्धालुओं का सैलाब
Share

Latest Posts

Related Articles