Home Breaking News बीएफ ने विकास खण्ड गुलावठी (विधानसभा क्षेत्र सिकन्द्राबाद) में ग्राम औलेढ़ा में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य का स्थलीय रूप से किया निरीक्षण
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

बीएफ ने विकास खण्ड गुलावठी (विधानसभा क्षेत्र सिकन्द्राबाद) में ग्राम औलेढ़ा में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य का स्थलीय रूप से किया निरीक्षण

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

बुलन्दशहर : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बीएलओ द्वारा नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं निर्वाचन क्षेत्र से बाहर निवास करने वाले, मृतक मतदाताओं का नाम हटाये जाने का कार्य का सत्यापन करने के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विकास खण्ड गुलावठी (विधानसभा क्षेत्र सिकन्द्राबाद) में ग्राम औलेढ़ा में बीएलओ द्वारा किये जा रहे कार्य का स्थलीय रूप से निरीक्षण करते हुए सत्यापन किया। संविलियन विद्यालय औलेढ़ा में उपस्थित बीएलओ से उनके बूथ के अन्तर्गत नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं मतदाता सूची से नाम हटाये जाने के लिए फार्म 6, 7, 8 एवं अन्य संबंधित फार्म भरकर जमा कराये जाने के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल करते हुए बीएलओ को निर्देश दिये कि घर-घर जाकर सर्वे करते हुए 18 से 19 वर्ष के नए मतदाताओं का नाम सूची में शत प्रतिशत रूप से अंकित किया जाये। उन्होंने सुपरवाइजर को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान सभी बीएलओ को फील्ड में रहकर कार्य किये जाने का सत्यान किया जाये। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित अध्यापक से सभी बच्चों को स्वेटर, पाठ्यक्रम वितरण किये जाने के संबंध में जानकारी भी ली। साथ ही मौके पर उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकत्री से शत प्रतिशत पोषाहार वितरण की भी जानकारी हासिल की गई।

जिलाधिकारी ने ग्राम में सफाई कर्मी द्वारा नियमित सफाई किये जाने के संबंध मंे भी ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों से जानकारी ली। साथ ही स्वामित्व योजना के अन्तर्गत लेखपाल द्वारा गांव में सर्वे किये जाने तथा ग्राम सभा की भूमि पर अवैध कब्जा होने के संबंध में जानकारी किये जाने पर ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत घर की भूमि पर अवैध कब्जा होने के संबंध में अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देशित करते हुए कहा कि पंचायत भवन की भूमि का स्थलीय निरीक्षण करते हुए मा0 न्यायालय में किसी प्रकार से विचाराधीन न होने की दशा में तत्काल भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए संबंधित दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाये।

See also  एम्बुलेंस सेवा 10 ::8 और 102 एम्बुलेंस बनी जीवनदायनी : इसका लाभ उठाने के लिए देखें स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय कोटा, प्राथमिक विद्यालय कुरली एवं प्राथमिक विद्यालय देवली में बीएलओ द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं हटाये जाने के लिए निर्धारित प्रारूपों को भरकर किये जा रहे कार्यो का औचक रूप से निरीक्षण करते हुए पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए जायजा लिया। उन्होने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि बूथ के अन्तर्गत 18 से 19 वर्ष के नए मतदाता, विवाहोपरान्त आयी महिलाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने एवं निर्वाचन क्षेत्र से बाहर निवास करने वाले, मृतक मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाये की जानी की कार्यवाही निर्धारित प्रारूप भरकर शुद्ध मतदाता सूची को तैयार किया जाये। कुरली में सुनीता एवं सुन्दरी बीएलओ द्वारा निरीक्षण के दौरान तक कुल मतदाताओं के सापेक्ष नए मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं मतदाता सूची से नाम हटाये जाने हेतु किये गये कार्य की जिलाधिकारी ने सराहना करते हुए बीएलओ को बधाई दी। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकन्द्राबाद रविशंकर सिंह उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...