Home Breaking News हत्याकर युवक शव सड़क किनारे फेंके जाने का मामला, गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे किया जाम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

हत्याकर युवक शव सड़क किनारे फेंके जाने का मामला, गुस्साए ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे किया जाम

Share
Share

नीरज शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में गांव सुल्तानपुर के निकट गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। युवक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला। क्षेत्र के लोगों द्वारा सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी मृतक के परिजन की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। वहीं इस बीच युवक की हत्या के बाद गुस्साए परिजन व ग्रामीण भी घटनास्‍थल पहुंच गए। जहां उन्होंने घटना को लेकर रोष जताया। साथ ही खुर्जा जेवर मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनो का कहना है कि घटना में संलिप्त आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी हो। मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही थी।

आपको बता दे, खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर निवासी कमल (36) पुत्र गूगर सिंह एक निजी पॉटरी में कार्य करता था। सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे वह बाइक लेकर पॉटरी जाने के लिए घर से निकला था। जब वह रास्ते में गांव सुल्तानपुर के निकट पहुंचा, तो इसी दौरान किसी अज्ञात ने सिर में गोली मारकर कमल की हत्या कर दी। सुबह करीब छह बजे कुछ लोगों ने सड़क किनारे शव पड़ा हुआ देखा, तो मृतक के परिजनों और पुलिस को जानकारी दी।
जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक जांच पड़ताल की। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मौखिक रूप से पुलिस से शिकायत की है। अभी पुलिस को मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है। कोतवाली प्रभारी एनके शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

See also  बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में बम की खबर से हड़कंप, गोंडा में ट्रेन रोककर हुई जांच
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...