नीरज शर्मा की रिपोर्ट
औरंगाबाद के मेन बाजार में गत माह में तीन बार टूट चुकी है लाइन
उपभोक्ताओं का आरोप, शिकायत करने के बाद भी नहीं बदली जा रही लाइन
बुलंदशहर। बिजली की जर्जर लाइन औरंगाबाद वासियों के लिए परेशानियों का सबब बनी हुई हैं। तार टूटने से बिजली आपूर्ति बाधित रहती है साथ ही हादसों का भी खतरा बना रहता है। शुक्रवार सुबह नगर के मेन बाजार में जर्जर तार टूटकर गिर गया। उपभोक्ताओं का आरोप है कि कई बार शिकायत की गयी लेकिन सुनवाई नहीं हुई।
औरंगाबाद नगर के मेन बाजार में जर्जर विद्युत केबलों की वजह से आए दिन फाल्ट होते रहते हैं और कई बार तो केबल टूटकर गिरने से आग भी लग जाती है। केबल जर्जर होने और उनकी ऊंचाई सडक़ से ही करीब छह फीट तक लटकी रहती हैं। इससे यहां हादसों का खतरा तो बना ही रहता है बिजली आपूर्ति भी बाधित रहती है। कभी कभी तो सुबह से लेकर शात तक तार नहीं जोड़े जाते हैं। जिससे लोगों को प्राइवेट लाइनमैन बुलाकर तार ठीक कराने पड़ते हैं। इसके लिए मोहल्ले के लोगों को चंदा करना पड़ता है। वहीं, बिजली नही रहने से पानी की समस्या का भी लोगों को सामना करना पड़ता है। नगर के व्यापारियों ने विभाग से मांग की है कि इस समस्या को गंभीरता से ले और शीघ्र केबल को बदला जाए। जिससे भविष्य में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ हादसा ना हो। एक्सईएन जितेंद्र कुमार ने बताया कि शासन को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। मंजूरी मिलने के बाद जैसे ही प्रस्ताव पास होगा जर्जर लाइन को बदला दिया जाएगा।