नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर। पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जिला उद्योग केंद्र के तहत शनिवार को प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किए गए। साथ ही प्रशिक्षार्थियों को एनपीए संबंधी जानकारी दी गई। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विजय गांधी ने बताया कि पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हजरतपुर द्वारा प्रत्येक माह राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन/प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। गत माह १२ प्रशिक्षार्थियों को बैंकिंग से संबंधित जानकारी दी गई। कि किस प्रकार बैंक द्वारा सरकारी योजनाओं में ऋण हेतु आवेदन कर सकते है। इस दौरान खाता एनपीए संबंधी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। संस्थान के निदेशक पंकज शर्मा ने बताया कि संस्थान में १८ से ४५ वर्ष तक के बेरोजगार युवक निशुल्क पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कोई भी आजीविका चलाने के लिए बैंक से आसानी से ऋण ले सकता है। इस दौरान संस्थान के अनुदेशक अंकुर मित्तल, कार्यालय सहायक नाजिया और योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।