Home Breaking News कलयुगी बेटे ने रॉड से वार कर माँ को उतारा मौत के घाट, परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

कलयुगी बेटे ने रॉड से वार कर माँ को उतारा मौत के घाट, परिजनों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Share
Share

गगन बंसल की रिपोर्ट

जहाँगीराबाद : कोतवाली क्षेत्र के गांव खनपुरा में माँ-बेटे के रिश्तों को तार तार करने वाली एक घटना सामने आई है। कलयुगी बेटे ने माँ से हुई मामूली कहासुनी के बाद गुस्से में आकर उसके सिर पर लोहे की रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनमा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की ग्यारह मील पुलिस चौकी के गांव खनपुरा निवासी प्रवेश पुत्र शीशपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सोमवार की देर शाम उसके भाई उमेश का अपनी माँ सतवीरी(62) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। झगड़े के दौरान ही गुस्साए उमेश ने अपनी माँ के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। इसके बाद भी आरोपी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह घायल अवस्था में ही अपनी मां को खींचते हुए घर के पीछे स्थित सरसों के खेत की तरफ ले गया। जहां वृद्धा अचानक खेत में ही गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद परिजनों ने अन्य ग्रामीणों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस को सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि लगभग दस साल पहले आरोपी ने अपनी पत्नी मधु की भी गला दबाकर हत्या कर दी थी। जिसके कारण वह कई साल जेल में भी रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  राजौरी गार्डन हत्याकांड : जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर दिखी फरार लेडी डॉन, पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज

मृतका के दूसरे पुत्र की तहरीर पर आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है।

रमाकांत यादव, कोतवाली प्रभारी जहाँगीराबाद।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...