ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही से सेक्टरों के बीच में बसे नवादा गांव में सड़कों पर जलभराव की समस्या बनी हुई। जिसको लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन सोमवार को प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन करेगा।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक सदस्य आलोक नागर ने बताया कि प्राधिकरण के कार्यालय से चंद दूरी पर नवादा गांव बसा हुआ है। जिसमे नालियों की सफाई न होने से सड़को पर जलभराव की स्थिति है जिससे लोगो का निकलना दूभर हो गया है। आलोक नागर ने बताया कि सोमवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन नवादा, देवटा , कनारसी आदि गांवों की समस्या को लेकर संगठन प्रदर्शन करेगा।