Home Breaking News हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों व परिजनों ने जीटी रोड किया जाम
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों व परिजनों ने जीटी रोड किया जाम

Share
Villagers and family jammed GT road for arrest of accused of murder
Share

रिपोर्ट : नीरज शर्मा
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद के खुर्जा नगर क्षेत्र में आज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर ग्रामीणों और परिजनों ने पुरानी जीटी रोड पर एक घंटे से अधिक जाम लगाया जाम को खुलवाने आई पुलिस पर दर्जनों महिलाओं पुरुषों और युवाओं ने पथराव किया, और पुलिस को दौड़ने पर मजबूर कर दीया, सारे मामले में पुलिस कार्यवाही की बात करती हुई नजर आ रही है फिलहाल जाम को खुलवा दिया गया है।
बुलंदशहर खुर्जा नगर क्षेत्र की सुभाष रोड का है जहां आज सुबह दीपक नाम के युवक का एक शव मिला था, शव पर चोट के निशान थे और संभवत गोली मारने के भी निशान थे, इसको लेकर परिजनों में रोष था, और परिजन लगातार पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कर रहे थे, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भिजवा दिया, पुलिस हत्या के मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं, दीपक का शव मिलने के बाद से ही परिजन और ग्रामीण रोष में थे,परिजन सड़क पर उतर आए महिला पुरुष युवा ने पुरानी जीटी रोड पर जाम लगाया जिससे यातायात भी बाधित हुआ, परिजनो का कहना है कि पुलिस कोई भी कार्यवाही से उन्हें अवगत नहीं करा रही है, ना ही रिपोर्ट दर्ज होने या फिर गिरफ्तारी के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दे रही है, हमें पुलिस से इंसाफ चाहिए, जाम खुलवाने को जब पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारू करने के लिए जाम खुलवाने का प्रयास किया, सभी ग्रामीण पुरुष महिला पुलिस की तरफ दौड़ पड़े और पुलिस ने मौके की नजाकत देखते हुए वहां से हटना ही सही समझा और बाद में परिजनों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और यातायात सुचारु किया।
उधर पुलिस का कहना है कि आज सुबह दीपक नामक युवक की उसके दोस्तों द्वारा हत्या कर दी गई थी, थाने पर अपराध पंजीकृत किया गया था, शाम को कुछ लोग सड़क पर आकर बैठ गए थे, अब हालात सामान्य हैं पथराव के बारे में पुलिस का कहना है कि कुछ लोग बैठ गए थे ऐसा कुछ नहीं है कोई घायल नहीं हुआ है आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी और सारे मामले को देखा जा रहा है।

See also  ब्रेक लगा पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि पर, कच्चे तेल में तेजी जारी
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...