Home Breaking News यूपी में नाबालिग से जबरन धर्म-परिवर्तन करवाने और दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

यूपी में नाबालिग से जबरन धर्म-परिवर्तन करवाने और दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

Share
Share

बलिया । उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक नाबालिग के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने, उसका अश्लील वीडियो बनाने और शादी के लिए जबरन धर्म-परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोप में एक 22-वर्षीय शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी व उसके पिता को पुलिस ने मंगलवार को उस समय गिरफ्तार किया जब वे फरार होने की कोशिश कर रहे थे। उस पर पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के अलावा दुष्कर्म और अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने का मामला दर्ज किया गया है।

बलिया के पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा कि ”एक मुस्लिम युवक 11 जनवरी को उस नाबालिग के घर में जबरन घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने अश्लील वीडियो बनाकर धर्म परिवर्तन के लिए उस पर दबाव बनाया।

पुलिस के मुताबिक, 13 जनवरी को उस बालिका ने अपने साथ हुए इस अमानवीय अपराध की जानकारी अपने पैरंट्स को दी। चूंकि आरोपी और उसका परिवार दबंग है, इसलिए लड़की के घर वाले उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे।

अंत में सोमवार को पीड़ित लड़की के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

See also  राजौरी गार्डन हत्याकांड : जम्मू के कटरा रेलवे स्टेशन पर दिखी फरार लेडी डॉन, पुलिस के हाथ लगा CCTV फुटेज
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

‘मैं गाड़ी से कूद जाऊंगी लेकिन…’ पाकिस्तान जाने के सवाल पर यह क्या बोल गईं सीमा हैदर?

जेवर। पाकिस्तान से लगभग दो वर्ष पूर्व जेवर के रबूपुरा में अपने प्रेमी...