आज सेक्टर डेल्टा में आधुनिक ओपन जिम की शुरुआत प्राधिकरण के सहयोग से सेक्टर डेल्टा टू पार्क में हुई
आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि आर डब्लू ए के द्वारा लगातार पिछले कई महीनों से सेक्टर डेल्टा टू के पार्कों में ओपन जिम की मांग सेक्टर के अंदर कर रहे थे उस मांग को पूरी करते हुए सेक्टर के अंदर आज से प्राधिकरण के द्वारा ओपन जिम शुरू करा दी गई जिसके लिए सेक्टर वाशी यों ने प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक श्री नरेंद्र भूषण जी और अपर मुख्य कार्यपालक श्री दीपचंद जी का आभार व्यक्त किया प्राधिकरण के द्वारा अपने आदर्श सैक्टर डेल्टा टू मे आधुनिक ओपन जीम का शुभारंभ एक्सरसाइज कर अशोक तिवारी जी ने किया और आर डब्लू ए के पदाधिकारियों वह सेक्टर वाशियों के द्वारा किया गया
इस मौके अशोक तिवारी,भीम सिंह सिसोदिया, धर्मवीर भाटी, राज सिंह मावी,रविंद्र भाटी पल्ला, जगमाल सिसोदिया, बॉबी भाटी, ,बीआर दिवाकर जी ,अनिल नागर, ,एसपी जैन, काफी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे