Home Breaking News पेंटागन ने अनिर्वाय किया मास्‍क, ब्रिटेन ने भी लिया बड़ा फैसला, अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा साढ़े चार लाख के पार
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पेंटागन ने अनिर्वाय किया मास्‍क, ब्रिटेन ने भी लिया बड़ा फैसला, अमेरिका में कोरोना से मौतों का आंकड़ा साढ़े चार लाख के पार

Share
Share

वाशिंगटन। अमेरिका में टीकाकरण जारी होने के बावजूद कोरोना का प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। भले ही संक्रमण के नए मामलों में गिरावट आई हो लेकिन संक्रमण से रोजाना तीन हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत हो रही है। एपी की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मौतों के मामले साढ़े चार लाख को पार कर गए हैं। अमेरिका में बुधवार को कोरोना से 3,912 लोगों की मौत हुई थी। वहीं पेंटागन ने संक्रमण को रोने के लिए अमेरिकी रक्षा विभाग के परिसर में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

रक्षा विभाग भी संक्रमण की मार से बेहाल

पेंटागन की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार विभाग के कर्मचारियों में संक्रमण के कुल 225,753 मामले सामने आए हैं। इसमें उनके परिवार के सदस्य और कॉन्ट्रैक्टर भी शामिल हैं। समाचार एजेंसी आइएएनएस के मुताबिक 225,753 मामलों 50,594 केस सेना जबकि 17,820 मामले मरीन कॉर्प्स में सामने आए हैं। यही नहीं 30,005 मामले नौसेना जबकि 25,944 केस एयरफोर्स में सामने आए हैं।

अभी भी हालात खराब

अमेरिकी नेशनल गार्ड्स में संक्रमण के 18,034 केस सामने आए हैं। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र की नई निदेशक डॉ. रोशेल वेलेंस्की का कहना है कि हम अभी भी खराब स्थिति में हैं। विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका में संक्रमण से होने वाली मौतों में जल्द गिरावट आने लगेगी। हालांकि कम मामले होने पर लापरवाही के चलते संक्रमण के बढ़ने का भी खतरा बरकरार रहेगा।

ब्रिटेन ने लिया बड़ा फैसला

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक ब्रिटेन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बड़ा फैसला लिया है। ब्रिटेन ने कोरोना के लिहाज से ज्‍यादा जोखिम वाले दक्षिण अफ्र‍िका और दक्षिण अमेरिका से आने वाले लोगों के लिए 15 फरवरी से सरकारी केंद्रों में 10 दिन के लिए क्‍वारंटीन रहना अनिवार्य करने का फैसला किया है। नए नियम रेड लिस्‍ट वाले 33 देशों से आने वाले लोगों पर प्रभावी होंगे। इन देशों में दक्षिण अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और यूएई, पुर्तगाल जैसे देश शामिल हैं।

See also  22 April 2024 ka Panchang: पढ़ें सोमवार का पंचांग, जानें तिथि, राहुकाल और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

 

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

बार एसोसिएशन ने पहलगांव में हुए आतंकी हमले की करी निंदा

– मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया शोक सभा का आयोजन –...