नीरज शर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर की स्याना कोतवाली क्षेत्र के बिगराऊ गांव में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब कुएं को गहरा करने के लिए कुएं में उतरे तीन मजदूर मिट्टी की ढांग गिरने से तीन मजदूर मिट्टी में दब गए, मिट्टी में मजदूरों के दबने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, लगभग तीन घंटे चले रेस्क्यू के बाद दो मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, एसएस पी का कहना है एक मजदूर मिट्टी के नीचे दबा हुआ है, हालांकि पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा लगातार रेस्क्यू चलाया गया और, ग्रामीणों के प्रयास से मिट्टी की ढांग में दबे एक मजदूर को ऑक्सीजन दिए जाने का रास्ता बना दिया गया है, उसे मिट्टी से बाहर निकालने का रेस्क्यू लगातार प्रयास किया और तीसरे मजदूर को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर निकाल लिया गया, और तीनों मजदूर अब सकुशल बताए जा रहे हैं।