Home Breaking News शरद पवार पर सचिन तेंदुलकर को नसीहत देने पर लोगों ने निकाली भड़ास
Breaking Newsराज्‍यराष्ट्रीय

शरद पवार पर सचिन तेंदुलकर को नसीहत देने पर लोगों ने निकाली भड़ास

Share
Share

नई दिल्ली । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) मुखिया शरद पवार ने भारत रत्न सचिन तेंदुलकर को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी तो सोशल मीडिया यूजर्स भड़क उठे। उन्होंने शरद पवार को ही नसीहत देना शुरू कर दिया। लोगों ने शरद पवार के बयान को सचिन तेंदुलकर को धमकी देने जैसा बताया। इसी के साथ कई सोशल मीडिया यूजर्स ने देश का नाम रोशन करने वाली सचिन तेंदुलकर की उपलब्धियों को शेयर करते हुए भी शरद पवार पर निशाना साधा। दरअसल, शरद पवार ने अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के किसान आंदोलन के मसले पर ट्वीट करने के जवाब में सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को कहा, उनके (भारतीय हस्तियों) द्वारा उठाए गए स्टैंड पर कई लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मैं सचिन (तेंदुलकर) को सलाह दूंगा कि वे किसी अन्य क्षेत्र के बारे में बोलते हुए सावधानी बरतें।

शरद पवार का बयान ट्विटर पर वायरल होते ही लोगों ने निशाना साधना शुरू किया। एक यूजर ने कहा, शरद पवार महाराष्ट्र में सत्ता में हैं। वहां वह राज्य के एक निवासी को खुले तौर पर बोलने के लिए धमकी दे रहे हैं। उनकी नजर में रिहाना की आलोचना करने वाले खलनायक हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, यहां तो भारत समर्थक रुख अपनाने के लिए सचिन तेंदुलकर को शरद पवार चेतावनी दे रहे हैं।

 

 

See also  Aaj Ka Panchang, 15 October 2024 : आज भौम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...