Home Breaking News केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक मार्च से शुरू होगी हवाई उड़ान की सुविधा
Breaking Newsराष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक मार्च से शुरू होगी हवाई उड़ान की सुविधा

Share
Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एक मार्च से बिलासपुर एयरपोर्ट से हवाई उड़ान की सुविधा शुरू हो जाएगी। जब हम एयर कनेक्टिविटी देते हैं तो उसके रूट की प्लानिंग करते हैं। हमने नई दिल्ली, प्रयागराज, जबलपुर, भोपाल और बिलासपुर का रूट बनाया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा- बिलासपुर हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है

भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकारों से चर्चा में पुरी ने बिलासपुर से शुरू होने वाली उड़ान सेवा को लेकर कहा कि हमें मालूम चला कि बिलासपुर में आंदोलन चल रहा था। हमें समझ नहीं आया कि ये आंदोलन किस बात के लिए हो रहा है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही आश्वासन दे दिया था। बिलासपुर हवाई सेवा से जुड़ने जा रहा है। अब एक मार्च से बिलासपुर से उड़ान शुरू हो जाएगी।

पुरी ने मुख्यमंत्री बघेल पर बिलासपुर एयरपोर्ट शुरू करने का श्रेय लेने का लगाया आरोप

पुरी ने कहा कि देश में इंटरनेशनल रूट भी तैयार हो। जैसे यूएस, कनाडा जाने के लिए हमें पहले सिंगापुर या दुबई जाना होता है। हम चाहते हैं कि देश में ही ऐसा रूट बने, जिससे सीधे यूएस या कनाडा की फ्लाइट शुरू हो जाए। पुरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बिलासपुर एयरपोर्ट शुरू करने का श्रेय लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने मुलाकात की थी और पूरा श्रेय खुद ले लिया। जबकि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा सांसद अरुण साव ने बिलासपुर से हवाई सुविधा शुरू करने के लिए प्रस्ताव दिया था।

See also  कॉमेडियन सुनील पाल अपहरण के मास्टरमाइंड का एनकाउंटर, कस्टडी से भागने का प्लान हुआ फेल

दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट के निजीकरण से मिले 29 हजार करोड़ विकास कार्य में लग रहे हैं

पुरी ने राहुल गांधी के उस आरोप का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार का बजट पूंजीपतियों का बजट है। पुरी ने कहा कि वर्ष 2006 में जब उनकी सरकार थी, तब दिल्ली और मुंबई के एयरपोर्ट का निजीकरण किया गया। उस निजीकरण से 29 हजार करोड़ रुपये सरकार को मिले, जिसे दूसरे एयरपोर्ट के विकास कार्य में लगाया जा रहा है।

पुरी ने कहा-  निजीकरण में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही

रहा सवाल पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का तो निजीकरण में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। इसमें कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है। यूपीए शासनकाल में एयर इंडिया 60 हजार करोड़ के कर्ज में चली गई। अब इसे लाभ में लाने के मकसद से हम निजीकरण की ओर बढ़ रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री पुरी बोले- राहुल सवाल उठाने के बाद खुद महसूस करते हैं कि गलत सवाल कर दिया

राहुल पर निशाना साधते हुए पुरी ने कहा कि राहुल गांधी जब कोई टिप्पणी करते हैं तो मैं उस पर कोई जवाब नहीं देता। क्योंकि कुछ दिनों बाद राहुल गांधी को खुद लगता है कि उन्होंने गलत सवाल कर दिया था। पुरी ने दावा किया कि जल्द ही किसानों का मुद्दा भी खत्म कर लिया जाएगा। इसे लेकर लगातार बातचीत जारी है। हमारी नियत साफ है, जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा के डूब क्षेत्र में बुलडोजर ऐक्शन, 115 करोड़ की जमीन कराई खाली; महिलाओं ने किया विरोध

ग्रेटर नोएडा।  गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरणों की अधिसूचित जमीन पर धड़ल्ले से कॉलोनाइजर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...