Home Breaking News आज है भौम प्रदोष व्रत, जानें तिथि एवं महत्व, पूजा मुहूर्त
Breaking Newsधर्म-दर्शन

आज है भौम प्रदोष व्रत, जानें तिथि एवं महत्व, पूजा मुहूर्त

Share
Share

माघ मास के कृष्ण पक्ष का प्रदोष व्रत आज मंगलवार के दिन है, इसलिए यह भौम प्रदोष व्रत है। माघ मास का भौम प्रदोष व्रत 09 फरवरी दिन मंगलवार को है। इस दिन प्रदोष काल में भगवान शिव तथा माता पार्वती की विधि विधान से पूजा की जाती है। भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति सभी प्रकार के कर्ज से मुक्त हो जाता है। हिन्दी पंचांग के अनुसार, प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत होता है। दिन के अनुसार इसके नाम भी बदल जाते हैं। जागरण अध्यात्म में आज हम माघ मास के भौम प्रदोष व्रत के पूजा मुहूर्त, तिथि और महत्व के बारे में बता रहे हैं।

माघ भौम प्रदोष 2021 मुहूर्त

माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का प्रारंभ 09 फरवरी दिन मंगलवार को तड़के 03 बजकर 19 मिनट पर हुआ है, जो उसी दिन देर रात 02 बजकर 05 मिनट तक है। ऐसे में माघ मास का प्रदोष व्रत 09 फरवरी को रखा जाएगा।

प्रदोष पूजा मुहूर्त

09 फरवरी के दिन भौम प्रदोष व्रत की पूजा के लिए आपको 02 घंटे 35 मिनट का समय प्राप्त होगा। मंगलवार के दिन आप शाम को 06 बजकर 07 मिनट से रात 08 बजकर 42 मिनट के मध्य भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं।

भौम प्रदोष व्रत का महत्व

जिन लोगों का जीवन कर्ज के भार से दबा हुआ होता है, उन लोगों को भौम प्रदोष व्रत रखने की सलाह दी जाती है। भगवान ​भोलेनाथ की कृपा से वह व्यक्ति सभी प्रकार के कर्ज से मुक्त हो जाता है। इतना ही नहीं, उसे निरोगी जीवन, संतान सुख, सुख, समृद्धि आदि की भी प्राप्ति होती है।

See also  सीजनल अफेक्टिव डिसऑर्डर से मानसिक स्वास्थ्य पर असर

प्रदोष शिव पूजा

भौम प्रदोष व्रत के दिन पूजा के समय आपको देवों के देव महादेव को भांग, बेलपत्र, धतूरा, मदार अर्पित करना चाहिए। उनका गंगा जल से अभिषेक करना चाहिए। पूजा के समय शिव मंत्रों का जाप, शिव पुराण तथा शिव चालीसा का पाठ करना उत्तम होता है।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।’

 

 

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...