Home Breaking News बुलंदशहर में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की समर्पण निधि की नकली रसीदे छापने पर 3 पर हुई FIR
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेश

बुलंदशहर में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की समर्पण निधि की नकली रसीदे छापने पर 3 पर हुई FIR

Share
Share

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के समर्पण निधि की नकली रसीद छापने के आरोप में पुलिस ने दीपक ठाकुर निवासी खुर्जा देहात और राहुल व प्रिंटिंग प्रेस वाले सहित तीन आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें दो आरोपियों को खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और इखलाक प्रिंटिंग प्रेस में छापने वाली प्रिंटिंग मशीन सहित प्रिंटर के साथ सभी माल को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है, श्री राम जन्मभूमि के नाम पर दोनों आरोपी मिलकर धन उगाही की मंशा से पर्चियां छपवाने के लिए गए थे जिसके बाद रसीद बाइंडिंग वाले युवक को शक होने पर पुलिस को सूचना दी थी जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के बारे में पता कर मामला दर्ज करते हुए प्रिंटिंग प्रेस सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया था, जिसके बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी प्रिंटिंग प्रेस स्वामी फरार है फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है और जल्द से जल्द पुलिस के आलाधिकारी दावा कर रहे हैं, पूरे मामले में एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि कल शाम को एक सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसके बाद आज दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है तो वही प्रिंटिंग प्रेस को भी सील कर दिया है फ़िलहाल प्रिंटिंग प्रेस मालिक फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

See also  'शाही ईदगाह का मस्जिद की तरह इस्तेमाल हो सकता है या नहीं'... सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

रिपोर्टर – नीरज शर्मा

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...