Home Breaking News Nora Fatehi का लुक वायरल हुआ, साढ़े तीन लाख का बैग लिए और 50 हजार के जूते पहने आईं नजर
Breaking Newsसिनेमा

Nora Fatehi का लुक वायरल हुआ, साढ़े तीन लाख का बैग लिए और 50 हजार के जूते पहने आईं नजर

Share
Share

नई दिल्लीl फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया थाl इस मौके पर उन्होंने क्रोशे ड्रेस पहन रखी थीl इसके अलावा उन्होंने साढ़े तीन लाख रुपए का बैग ले रखा थाl नोरा फतेही को 9 फरवरी मंगलवार को मुंबई में स्पॉट किया गयाl नोरा फतेही अपने शानदार डांस के लिए जानी जाती हैl इसके चलते वह अपने प्रशंसकों को सदा इंप्रेस करने में सफल रहती हैl मंगलवार भी एक दिन ऐसा ही थाl

नोरा फतेही को मुंबई में स्पॉट किया गयाl इस अवसर पर वह वाइट कलर की ड्रेस पहने नजर आईl उनका लुक काफी खूबसूरत थाl इस मौके पर उन्होंने स्किन कलर के शूज भी पहन रखे थेl साथ ही उन्होंने हाथ में एक बैग ले रखा थाl इस बैग की कीमत साढ़े तीन लाख रुपए हैl नोरा ने गले में गोल्ड नेकलेस भी पहन रखा थाl इस मौके पर नोरा फतेही ने हल्का मेकअप कर रखा थाl वह बहुत खूबसूरत लग रही थीl उन्होंने इअरिंग भी पहन रखी थीl नोरा फतेही ने फोटोग्राफर्स के लिए पोज भी दियाl उन्होंने पिंक कलर की लिपस्टिक भी लगा रखी थीl नोरा फतेही के हिल्स की कीमत 50 हजार है।

नोरा फतेही ने हाल ही में अपने नए गीत ‘छोड़ देंगे’ का म्यूजिक वीडियो जारी किया। गाने को गायक-संगीतकार साचेत और परंपरा की जोड़ी ने गाया है। फिल्म के मोर्चे पर नोरा फतेही भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में दिखाई देगी, जिसमें अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी हैं।

हाल ही में नोरा को डर्बी अंदाज में भी फोटोशूट कराते देखा गया था। बॉलीवुड रविवार को रेस के पहले तैयार हो गई थी। इंस्टाग्राम तस्वीरों में नोरा ने काले रंग का लहंगा टॉप और ऊपर सफेद ब्लेज़र पहना था। नोरा फतेही कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl नोरा ने कई फिल्मों में स्पेशल नंबर भी किए हैl जोकि काफी पसंद किए गए हैl

See also  जेई निलंबन के खिलाफ संगठन ने किया धरना प्रदर्शन
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...