Home Breaking News 100 रुपये से कम के रिचार्ज पर पाएं 90 दिनों तक मुफ्त कॉलिंग, Airtel, BSNL, Jio और Vi के सस्ते प्लान, 12GB डेटा समेत ये सुविधाएं
Breaking Newsटेक्नोलॉजी

100 रुपये से कम के रिचार्ज पर पाएं 90 दिनों तक मुफ्त कॉलिंग, Airtel, BSNL, Jio और Vi के सस्ते प्लान, 12GB डेटा समेत ये सुविधाएं

Share
Share

नई दिल्ली। अगर आप इंटरनेट का औसत इस्तेमाल करने वाले यूजर हैं, तो आपके लिए महंगा रिचार्ज नुकसानदायक साबित होगा। Airtel, BSNL, Jio और Vi के 100 रुपये से कम के सस्ते रिचार्ज प्लान आते हैं। इन रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ इन टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से 100 से कम के रिचार्ज में डेटा ओनली प्लान भी पेश किया जाता है, जो 12GB डेटा लिमिट के साथ आते हैं। ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से कॉलिंग या फिर डेटा बेनिफिट्स वाले रिचार्ज प्लान का लुत्फ उठा सकता है। आइए जानते हैं Airtel, BSNL, Jio और Vi के इन रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से-

Jio के रिचार्ज प्लान 

  • 11 रुपये के रिचार्ज प्लान पर ग्राहक को अधिकतम 10 रुपये का टॉक-टाइम मिलता है। जिसे ग्राहक Jio वेबसाइट या ऐप से रिचार्ज करा सकते हैं। इसके अलावा Jio 20 रुपये, 50 रुपये और 100 रुपये के टॉक-टाइम बेनिफिट्स प्लान के साथ आता है।
  • jio डेटा प्लान 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये के साथ आते हैं। इनमें 1GB, 2GB, 6GB और 12GB डेटा लिमिट मिलती है।

BSNL के रिचार्ज प्लान

  • BSNL के 94 रुपये और 95 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 3GB हाई स्पीड डेटा के साथ आते हैं। इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की है। इस प्लान में यूजर को 100 फ्री वॉयर मिनट मिलते थे। इस रिचार्ज प्लान से यूजर किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर सकेंगे। यह प्लान दिल्ली, मुंबई के लिए है।
See also  राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को कांग्रेस नेता ने दे डाली धमकी, बोले- सत्ता में आएंगे तो...

Airtel के रिचार्ज प्लान 

  • Airtel 28 दिनों की वैधता के साथ 45 रुपये, 49 रुपये और 79 रुये में आता है। वही Airtel के 48 रुपये वाले डेटा प्लान में 28 दिनों के लिए 3 GB डेटा मिलता है। वहीं 98 रुपये के डेटा प्लान में 12 GB की डेटा मिलती है।

Vi के रिचार्ज प्लान 

  • Vi का टॉक-टाइम प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह रिचार्ज प्लान 49 रुपये, 59 रुपये,  65 रुपये, 79 रुपये और 85 रुपये के साथ आते हैं। इन प्लान में 400 MB और टॉक-टाइम ऑफर मिलता है।
  • Vi का 48 रुपये वाला डेटा प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ अधिकतम 48GB डेटा के साथ आता है। वही Vi का 98 रुपये वाला रिचार्ज प्लान डबल डेटा ऑफर के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी पर 12GB डेटा लिमिट के साथ आता है।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...