Home Breaking News नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मूलभूत समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट से लगायी गुहार ।
Breaking Newsराष्ट्रीय

नेफोमा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की मूलभूत समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट से लगायी गुहार ।

Share
Share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों, पार्क की मरम्मत, गन्दगी, अवैध अतिक्रमण, सर्विस रोड पर स्ट्रीट लाइट की समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम प्रोजेक्ट अशोक कुमार अरोरा को पत्र सौप कर कार्यवाही के लिए कहा ।

नेफोमा की महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि काफ़ी लम्बे समय से ग्रेटर नॉएडा वेस्ट की समस्याओं को नेफोमा सोशल मीडिया , अधिकारियों द्वारा लगातार ग्राउंड पर सर्वे , तथा लिखित में पत्र लिख कर अधिकारियों के संज्ञान में लाते रहते है, सभी पुराने अधिकारियों को गंदगी जैसी गम्भीर समस्याओं के बारे में लगातार बताते है किंतु हालत नहीं बदले, इसी संदर्भ में लिखित में तीन साल पुरानी समस्याओं मैप में चिन्हित कर को नवयुक्त जी॰एम॰ अरोरा को पत्र दिया, जिसमें मूलतः समस्यायें ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में तेज़ी से हो रहे अतिक्रमण , गंदगी , साफ़ सफ़ायी की है।

लोकल फ़ूड वेंडर द्वारा सड़कों बिज़ी सड़कों पर खाने की दुकान लगाते है शाम के समय खाने वाली दुकान पर आने वाले लोग गाड़ियों की पार्किंग सड़क पर ही कर देते है जिससे आने जाने वाले वाहनो को समस्या का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ कूड़ा और गंदगी का जमाव नालियों में हो जाता है। टेकज़ोन 4 में छोटी मिलक गाँव के अथॉरिटी की ख़ाली पड़ी ज़मीन कूड़ा घर बन चुकी है समय समय पर अधिकारियों को इस विषय में बताया जाता है किंतु अथॉरिटी की तरफ़ से कोई सख़्त निर्देश नहीं दिया जाता।
उपाध्यक्ष महावीर ठुस्सू ने अधिकारियों को कई बार ग़ौर सिटी में खुले हुए नालों में पड़ी हुए गन्दगी की समस्या बहुत बड़ी बनती जा रही है जिससे स्थानीय निवासियो असुविधा का सामना करना पड़ रहा।

See also  आज फैसले का दिन, 28 साल बाद सीबीआई की विशेष अदालत करेगी फैसला...

नेफोमा सदस्य दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि एक मूर्ति चौक का सौंदर्यीकरण होना चाहिए, ज़्यादातर चौक पर विज्ञापन लिखे होते है।
आज मीटिंग़ में नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय, उपाध्यक्ष महावीर ठुस्सू सदस्य दीपक श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...