Home Breaking News तकनीकी कमियों के कारण फंसे छह हजार चेक, ट्रस्ट को मिले दो हजार चेक बाउंस
Breaking Newsउत्तरप्रदेशउत्तरप्रदेशराज्‍य

तकनीकी कमियों के कारण फंसे छह हजार चेक, ट्रस्ट को मिले दो हजार चेक बाउंस

Share
Share

अयोध्या। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के 44 दिनों तक चले निधि समर्पण अभियान में मिले करीब छह हजार चेक क्लियर नहीं हो पाए हैं। इन समर्पण कर्ताओं से दोबारा चेक लिए जाएंगे। ये चेक कुल कितनी राशि के हैं, इसका आकलन किया जा रहा है। अधिसंख्य चेक तकनीकी कमियों के कारण रिजेक्ट हुए हैं। इनमें हस्ताक्षर मिलान नहीं होने की समस्या और ओवरराइटिंंग भी मिली। दो हजार चेक ऐसे मिले, जो खाते में पर्याप्त राशि न होने की वजह से बाउंस हो गए। कुछ चेक के पीछे मोबाइल नंबर अंकित थे, तो उनसे बैंक प्रबंधन ने सीधे बात कर चेक क्लियर भी कराया। वहीं रिजेक्ट हुए चेक की जानकारी ट्रस्ट को दे दी गई है। ये चेक देश के भिन्न-भिन्न हिस्सों से आए थे। बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक व पीएनबी में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के खाते में जमा किए गए थे।

निधि समर्पण अभियान से जुड़े एक पदाधिकारी ने बताया कि बैंक ने इस बारे में ट्रस्ट के जिम्मेदारों को बताया है। ट्रस्ट महासचिव चंपतराय ने करीबियों से इसकी चर्चा भी की है। मकर संक्रांति से शुरू हुए निधि समर्पण अभियान के अंतर्गत अब तक 21 सौ करोड़ रुपये ट्रस्ट को प्राप्त हुए हैं।

मार्च बाद साफ हो सकेगी प्राप्त राशि की तस्वीर

निधि समर्पण अभियान परिपूर्ण हो गया है। बैंक सूत्रों की मानें तो खातों में कितनी धनराशि आई है, यह तस्वीर मार्च के बाद ही साफ हो सकेगी। अभी बड़ी तादाद में बैंकों में चेक डंप हैं। बैंकों ने चेक क्लियर कराने की प्रक्रिया को और तेज कर दिया है।

See also  उड़ानों और हवाई अड्डों पर भारतीय संगीत बजाएं: नागरिक उड्डयन मंत्रालय
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...

Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...