नीरज शर्मा की रिपोर्ट
डीएम रविंद्र कुमार ने दीप-प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का किया शुभारंभ
बुलन्दशहर : दिल्ली पब्लिक स्कूल बुलंदशहर के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव ‘शिक्षा का सफ़र’ हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने दीप-प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘डेफोडिल्स’ का विमोचन भी किया। इसके उपरान्त शैक्षणिक सत्र 2019-20 में शैक्षणिक तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र, मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन में स्कूल प्रबन्धन एवं कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत अति प्राचीन काल से ही शिक्षा का गढ़ रहा है तथा भारतीय शिक्षा प्रणाली ने समय समय पर समूचे विश्व को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित किया है। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को भी जीवन में सफलता के मंत्र देते हुए उनके भविष्य के लक्ष्यों के संबंध में भी जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि जीवन में अपने तय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत, लग्न, परिश्रम के साथ लक्ष्य को प्राप्त करें। अपने दिमाग में लक्ष्य का चयन करने के उपरान्त उसे प्राप्त करने के लिए सकारात्मक सोच रखते हुए प्राप्त करें। उन्होंने विभिन्न प्रकार के उदाहरण देते हुए बच्चों के मनोबल को भी बढ़ाया। इसके साथ ही विभिन्न महान विभूतियों के जीवनकाल के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि अपने जीवन में चयन किये गये लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपने दिमाग को उसे प्राप्त करने के लिए पूर्ण मनोयोग से तैयार करें। साथ ही अभिभावकों एवं अध्यापकों से भी कहा कि वह बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें सफल बनायें। यदि कोई बच्चा उच्च श्रेणी में सफलता प्राप्त नहीं कर पाता है तो उसे निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि अपने लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित कर एकाग्रता के साथ कड़ी मेहनत करते हुए उसे प्राप्त करना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विद्यालय एस0एम0सी0 के चेयरमैन बी0पी0 खंडेलवाल द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सफलता के मंत्र दिये गये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ0 एच0एस0 वशिष्ठ ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत, आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में डीपीएस स्कूल के अध्यापकगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।