गगन बंसल की रिपोर्ट
जहांगीराबाद : क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने रविवार को ग्राम चौपाल अभियान के अंतर्गत चार गांवों में ग्राम चौपाल लगाईं। ग्राम चौपाल में मौजूद रहे विधायक ने ग्रामीणांचल की समस्याओं को जानकर उनका निराकरण भी करवाया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व हाल ही में पास हुए बजट को लेकर भी ग्रामीणों के साथ चर्चा की।
रविवार को क्षेत्र के गांव जमराऊ, डबकौरा, खनपुरा व जुगसाना खुर्द में क्षेत्रीय विधायक संजय शर्मा ने ग्राम चौपाल लगाई और जनसमस्याएं सुनी। ग्राम चौपाल में मौजूद रहे अधिकारियों से वार्ता कर समस्याओं का उचित निराकरण भी विधायक द्वारा कराया गया। वहीं केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों से चर्चा की। विधायक ने बजट को लेकर कहा कि सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखकर ही यह बजट बनाया है। कोरोना महामारी के बुरे दौर से गुजरने के बाद यह बजट सभी वर्गों को राहत देने वाला है। भाजपा सरकार सर्व समाज के प्रति और देश में विकास कार्यों के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है। ग्राम चौपाल कार्यक्रमों के दौरान भाजपा के पदाधिकारी व स्थानीय कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।