Home Breaking News एक की मौत, सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को अनियंत्रित ट्रक ने ठोका
Breaking Newsअपराधछत्तीसगढ़

एक की मौत, सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों को अनियंत्रित ट्रक ने ठोका

Share
Share

सक्ती।  खेत देखने के बाद सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों की ओर सक्ती ओर जा रहे ट्रक ने ठोकर मार दी और खेत में जाकर पलट गया। इस दुर्घटना से एक ग्रामीण मौत हो गई, जबकि दूसरे को उपचार के लिए रिपᆬर कर दिया। गया। इसकी जानकारी मिलते ही ब़ड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर चक्काजाम करने का प्रयास किया, मगर अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत हुए।

पुलिस के अनुसार सक्ती थाना अंतर्गत जोंगरा निवासी भुवन जायसवाल अपने जीजा गिरधारी लाल जायसवाल के साथ बाइक क्रमांक 11 एएल 2488 बजाज प्लेटिना से आज सुबह खेत देखने गए थे। यहां से खेत देखकर दोनों अपनी बाइक से घर वापस लौट रहे थे। वापस लौटते समय सुबह लगभग साढ़े 7 बजे मसनियाकला मार्ग पर बबूल के पेड़ के नीचे अपनी साइड पर कुछ देर के लिए रूके। इसी दौरान सुबह लगभग साढ़े 7 बजे सक्ती की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 13 एल 7181 अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे दोनों ग्रामीणों को ठोकर मार दी और दूर जाकर खेत में पलट गया। इस दुर्घटना से प्लेटिना बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जबकि सड़क किनारे खड़े भुवन लाल जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पास खड़े गिरधारी जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सक्ती पहुंचाया गया, मगर उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे रिपᆬर कर दिया गया। इसी तरह दुर्घटना में ट्रक चालक को भी चोटें आई। दुर्घटना के बाद प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपित ट्रक चालक के खिलापᆬ भादवि की धारा 279, 337, 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया है।

See also  गौतमबुद्धनगर के सांसद तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा के साथ हुई वार्ता
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

Bharti Airtel और Tata Group के DTH बिजनेस का अब नहीं होगा मर्जर, खत्म हुई बातचीत

नई दिल्ली: भारती एयरटेल और टाटा समूह ने अपने डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कारोबार भारती...

Breaking Newsखेल

मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, भाई हसीब ने दर्ज कराई FIR

अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर...