Home Breaking News अन्य कक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी, पहलीं से पांचवीं तक के छात्र होंगे बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट
Breaking Newsशिक्षा

अन्य कक्षाओं के लिए कार्यक्रम जारी, पहलीं से पांचवीं तक के छात्र होंगे बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रमोट

Share
Share

नई दिल्ली। पूरे देश में कोविड-19 महामारी के चलते पिछले सत्र की वार्षिक परीक्षाओं के बाधित होने के बाद अब वर्ष 2020-21 की परीक्षाएं भी महामारी से प्रभावित हो रही हैं। कोरोना महामारी के फिर से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए राजस्थान सरकार ने राज्य से सभी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर पांचवीं तक के सभी स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिये ही अगली कक्षा में प्रोन्नत करने की घोषणा की है। राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार, 17 मार्च 2021 को जानकारी दी, “कोविड-19 से उत्पभन्न  परिस्थितियों को देखते हुए सरकार ने स्थानीय परीक्षाओं के बारे में संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए कक्षा 1-5 तक के विद्यार्थियों को स्मा्ईल-1, स्मामईल-2 एवं ‘आओ घर से सीखें’ कार्यक्रम के तहत किये गये ऑकलन के आधार पर अगली कक्षा में प्रोन्न्त किया जायेगा।“

कक्षा 6 एवं 7 की परीक्षाएं 15 से 22 अप्रैल तक

शिक्षा मंत्री ने शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग द्वारा जारी एक नोटिस को भी साझा किया। नोटिस के अनुसार सभी स्कूलों में कक्षा 6 एवं 7 की वर्तमान सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 15 अप्रैल से 22 अप्रैल 2021 तक किया जाएगा। ये परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर ही आयोजित की जाएंगी। हालांकि, यदि किसी जिले में कोई अपरिहार्य स्थिति बनती है या अवकाश होता है तो परीक्षाएं 23 और 24 अप्रैल को भी आयोजित की जा सकेंगी।

कक्षा 8 की परीक्षाएं बोर्ड के पैटर्न पर

इसी प्रकार विभाग के नोटिस के अनुसार कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षाएं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर “प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा” आयोजित होंगी। आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा।

See also  अंबानी की सैलरी जीरो, जबकि रिलायंस ने भरा सरकार का खजाना और नौकरियों का बना दिया रिकॉर्ड

कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं 6 से 22 अप्रैल तक

वहीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का आयोजन पहले की तरह ही जिला समान परीक्षा योजना के अनुसार 6 अप्रैल से 22 अप्रैल तक जिला स्तर पर आयोजित की जाएंगी। साथ ही, 11वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।

शिक्षा विभाग के नोटिस के अनुसार कक्षाओं 6 से 8 और 9 के लिए कक्षा शिक्षा, स्वास्थ्य और शारीरिक शिक्षा एवं समाजोपयोगी उत्पादक कार्य एवं समाज सेवा का आकलन विद्यालय स्तर पर ही किया जाएगा। दूसरी तरफ, जिन विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा / जीवन कौशल / अन्य विषय संचालित होते हैं, वहां इनकी परीक्षाएं 20 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी।

रिजल्ट 30 अप्रैल को

कक्षा 6, 7, 9 और 11 की परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 30 अप्रैल को की जाएगी। वहीं, अगली कक्षा में प्रवेश की पक्रिया 1 मई से शुरू हो जाएगी।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

इजराइल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ : पहलगाम आतंकी हमले पर इजराइली राजदूत

इजराय: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए “घृणित” आतंकवादी हमले की भारत...

Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज ने उड़ाया ड्रोन, 29 मिनट में 35 KM दूर कोटाबाग CHC पहुंचाई दवा

हल्द्वानी: उत्तराखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक और क्रांतिकारी कदम उठाते हुए मेडिकल...

Breaking Newsव्यापार

Flipkart का IPO से पहला बड़ा कदम, सिंगापुर से ‘घर वापसी’ की तैयारी, जानिए क्यों किया जा रहा है ऐसा

नई दिल्ली: ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट को कथित तौर पर कंपनी के बेस या...