रिपोटर- पवन शर्मा
मथुरा
देश ही नही दुनिया में होली एक ऐसा त्योहार है जिसे हर कोई धूमधाम के साथ मनाता है मगर जो उत्सव होली का कृष्ण की नगरी मथुरा मैं देखने को मिलता है वैसा होली का नजारा अन्य कही देखने को नही मिलता है इसी लिए तो दुनिया भर से होली का त्योहार मनाने को लोग कृष्ण की नगरी की तरफ खिंचे चले आते है । ब्रज में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है जिसे लेकर ब्रज के प्रमुख विश्व प्रसिद्ध मंदिर श्री द्वारकाधीश जी महाराज मंदिर में होली का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आज से होलिकाअष्टक लग रहे हैं जिससे यहां भक्त और भगवान के साथ रंगीली होली की पिचकारी चलना शुरू हो जाता है जिसमे मंदिर के पुजारी भक्तो पर जमकर टेसू के फूलों से बनाया गया बिल्कुल प्राकतिक रंग डालते है जिसे भक्त भगवान के प्रशाद के रूप मैं अपने ऊपर डलवाकर खुद को धन्य करते है ।जिसे लेकर द्वारकाधीश मंदिर में विशेष तौर पर होली का पर्व मनाया जा रहा है आज के दिन मंदिर में रंग के साथ भगवान अपने भक्तों से होली खेलते हैं अपने भगवान और आराध्य के साथ होली खेलने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मंदिर में होली खेलते हैं होली के पर्व पर विशेष तौर पर यहां रसिया गायन भी किया जाता है और ढोल भी बजाया जाता है मंदिर प्रांगण में होली का पर्व शुरू होते ही पूरा प्रांगण भक्ति में हो जाता है और भक्त ढोल नगाड़ों के साथ झूमते नाचते गाते हैं और इस होली का आनंद लेते हैं।