नीरज शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक, अपराध कमलेश बहादुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में व्यापारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले के विभिन्न व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों, सर्राफा व्यापारी एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पम्प एसोसिएशन, किराना एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय द्वारा बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों की समस्याओ को सुना गया, साथ ही उनसे सुझाव मांगे गए एवं उन्हें कुछ सलाह भी दी गई है तथा व्यापारियों को गार्ड रखने, अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कैमरो को 24 घंटे चालू रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिससे अपराध नियत्रंण में मदद मिल सकें तथा व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचने हेतु भी जागरूक/सचेत किया गया। इसके अतिरिक्त व्यापारियों से कहा गया कि वह शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के अभियान में भी सहयोग दें। उक्त मीटिंग में राकेश मित्तल, जिलाध्यक्ष व्यापारी सुरक्षा फोरम, नरेश गोयल जिलाध्यक्ष, पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, दीपू गर्ग, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,सुमित माहेश्वरी, नगर अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यपार मंडल सहित अन्य व्यापारी/पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।